त्योहार स्पेशल 392 ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू, यहां है रूट की जानकारी, पैसेंजर ये सावधानियां जरूर बरतें

रेलवे की ओर से त्योहार स्पेशल 196 जोड़ी नयी ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू किया गया है। दशहरा, दीपावली और छठ त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में 196 जोड़ी नयी ट्रेनें आज से चला रहा है। लेकिन यात्रा के दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है।

यात्रा के क्रम में पैसेंजर जरूर बरतें ये सावधानियां

यात्रा के दौरान आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। दरअसल, मास्क नहीं पहनने, कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने के बाद भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों पर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है और यहां तक की कैद की भी सजा हो सकती है।

20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी ट्रेनें

आपको बता दें कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में 196 जोड़ी नयी ट्रेनें चलायी जा रहीं हैं. दुर्गापूजा से पहले चलनेवाली इन ट्रेनों को ‘फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन’ का नाम दिया गया है. 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलनेवाली इन ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे बोर्ड ने पिछले मंगलवार को जारी कर दी।