DURGA POOJA-2020 : PM मोदी ने बंगालवासियों को दिया शुभेच्छा संदेश, कहा-नारी शक्ति के पास चुनौतियों को परास्त करने की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में दुर्गा पूजा के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ’पूजोर शुभेच्छा’ कार्यक्रम के तहत संदेश दिया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता स्थित पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान- पीएम

पीएम मोदी ने ’पूजोर शुभेच्छा’ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि ’ये बंगाल की ही धरती थी, जिसने आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था. बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटर्जी ने आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश दिया था.’

महिला सशक्तिकरण अभियान पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि ’22 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोलना हो या फिर मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना हो. चाहे ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून हो. देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है.’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि ’रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है. भारत ने जो नया संकल्प लिया है- आत्मनिर्भर भारत के जिन अभियान पर हम निकले हैं, उसमें भी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा के विचार यही है, संस्कार यही है और संकल्प भी यही है. इसलिए देश में आज महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान तेज गति से जारी है।’

नारी शक्ति के पास चुनौतियों को परास्त करने की ताकत

पीएम ने कहा कि ’महिषासुर का वध करने के लिए माता का एक अंश ही पर्याप्त था, लेकिन इस कार्य के लिए सभी दैवीय शक्तियां संगठित हो गई थीं. वैसे ही नारी शक्ति हमेशा से सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. ऐसे में सभी का दायित्व है कि संगठित रूप से सभी उनके साथ खड़े हों.’

मां दुर्गा ‘दारिद्रय दुःख भय हारिणि’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ’हमारी मां दुर्गा ‘दारिद्रय दुःख भय हारिणि’ कही जाती हैं, ‘दुर्गति-नाशिनी’ कही जाती हैं. अर्थात, वो दुखों को, दरिद्रता को, दुर्गति को दूर करती हैं. इसलिए, दुर्गापूजा तभी पूरी होती है जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं, किसी गरीब की मदद करते हैं.’

दुर्गा पूजा का पर्व भारत की एकता और पूर्णता का पर्व – पीएम

पीएम ने कहा कि बंगाल की भूमि से निकले महान व्यक्तित्वों ने जब जैसी आवश्यकता पड़ी, शस्त्र और शास्त्र से, त्याग और तपस्या से मां भारती की सेवा की है. कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, शरद चंद्र चट्टोपाध्याय को मैं प्रणाम करता हूं. जिन्होंने समाज को नई राह दिखाई, उन ईश्वरचन्द्र विद्यासागर, राजा राम मोहन राय, गुरुचंद ठाकुर, हरिचंद ठाकुर, पंचानन बरमा का नाम लेते हुए नयी चेतना जगती है.