BJP के हुए ‘बाबूलाल मरांडी,’ JVM का बीजेपी में विलय

झारखंड विकास मोर्चा का सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गया। आपको बता दें कि 14 साल बाद बाबूलाल मरांडी ने अपने पुराने घर में वापसी की है।

झारखंड की राजधानी रांची में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहें। गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे प्रभात तारा मैदान पहुंचें। अमित शाह की मौजूदगी में बाबू लाल मरांडी की पार्टी झाविमो का विलय बीजेपी में किया गया। वहीं अमित शाह ने बाबूलाल को एकबार फिर से बीजेपी में शामिल होने को लेकर बधाई दी।

बीजेपी से अलग होकर बनाया था झाविमो

बता दें बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य के गठन होने के बाद वहां बीजेपी की सरकार बनी थी। बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले सीएम बने थे। बाद में वे पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी झाविमो का बनाया था। एकबार फिर से बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसी चर्चा है कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है।