BIHAR : पाला बदल सकते हैं मांझी! नीतीश की नैया पर होंगे सवार? हम कोर कमिटी की चल रही है बैठक

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हीं महागठबंधन में फूट पड़ने लगी है। आरजेडी के 5 एमएलसी जहां पाला बदलकर जेडीयू में शामिल हो गये, वहीं हम प्रमुख पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी रूख बदल सकते हैं। मांझी अपने आवास पर हम कोर कमिटी की बैठक कर रहे हैं।

मांझी ने दिया था 25 जून तक का अल्टीमेटम

हम प्रमुख ने 25 जून तक कोर्डिनेशन कमिटी बनाने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर इस अंतिम तिथि तक तेजस्वी कमिटी का गठन नहीं करते हैं, तो इसके बाद वो आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं उसके बाद तेजस्वी यादव ने तल्ख बयान दिया था। तेजस्वी ने साफ कह दिया था कि उन्हें जो कुछ भी कहना है, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से कहें। ऐसे में मांझी आज कोर कमिटी की बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में तमाम प्रवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि इसके बाद मांझी फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं।