हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उनसे मुलाकात की। आपको बता दें कि महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद मांझी का एनडीए में जाना तय हो गया है। वहीं इस बावत जब जीतनराम मांझी से पूछा गया तो उन्होंने मुलाकात के राज नहीं खोले। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर हमने मुलाक़ात की है। सीएम से हमारी कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। एक दो रोज़ मे सब बात हो जाएगी। एनडीए में जाने के सवाल पर मांझी ने कहा कि 30 अगस्त तक इस बात का फ़ैसला हो जाएगा और 30 अगस्त को आपलोगों से बात होगी।
You must be logged in to post a comment.