भाजपा के फुल पेज विज्ञापन पर आरजेडी का तंज, ‘सीएम चुनना है पीएम नहीं’

बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बिहार के प्रमुख अखबारों के सभी संस्करणों में फुल पेज विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ ‘भाजपा है तो भरोसा है’ लिखा था। इसके बाद यह विज्ञापन तंज का शिकार बन गया। आरजेडी ने इसपर तंज कसते हुए कहा कि ‘सीएम चुनना है पीएम नहीं’

एनडीए के किसी घटक दलों के नेताओं की तस्वीर नहीं

हालांकि बीजेपी के इस पोस्टर में राज्य में एनडीए सरकार बनने के बाद विकास के लिए 7 बातों का जिक्र है और एनडीए के घटक दलों भाजपा-जदयू-हम-वीआईपी का चुनाव चिह्न तो है, लेकिन इसमें किसी भी नेता की तस्वीर नहीं है यहां तक कि नीतीश कुमार की भी नहीं। जबकि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं। बीते दिनों बिहार के चुनावी दौरे पर आए पीएम मोदी का लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर खुलकर कुछ नहीं बोलना और अब ये विज्ञापन कई कयासों को जन्म देने लगा है।