टिकट कटने के बावजूद भी नितीश कुमार से खफा नही हैं आरसीपी सिंह, कहा पार्टी का फैसला सर आंखो पर।।

इस वक्त कि बडी खबर आ रही है बिहार कि राजनितिक गलियारे से जहां राज्यसभा का टिकट कटने के बाद RCP सिंह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने अपनी आगे की रणनीति को लेकर खुलासा किया है।

आरसीपी सिंह का राज्यसभा का टिकट कटने के बाद ये माना जा रहा था कि वे बागी तेवर अख्तियार कर सकते हैं औऱ जेडीयू छोड़ने का एलान भी कर सकते हैं। लेकिन जब आज आरसीपी सिंह मीडिया के सामने आए तो उनके तेवर ऐसा कुुछ भी बयां नहीं कर रहे थे। आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से अपने पुराने संबंधों का हवाला देते हुए साफ कर दिया कि उनके नेता नीतीश कुमार है और पार्टी की तरफ से उन्हें जो भूमिका दी जाएगी वे उसे निभाएंगे। उन्होनें कहा कि मैं पहले भी पार्टी में संगठनकर्ता की भूमिका निभा चुका हूं।
हालांकि जब आरसीपी सिंह से ये पूछा गया कि क्या वे केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे तो छूटते ही वो बोले कि ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। पीएम उन्हें जब इस्तीफा देेने के लिए कहेंगे वे तुरंत दे देंगे। आरसीपी सिंह ने इस दौरान मीडिया के तमाम सवालों का जवाब देते हुए ये तो साफ कर दिया कि नीतीश कुमार का साथ छोड़ कर वे कहीं जाने वाले नहीं है।