आरएलजेपी सुप्रीमो पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोले- मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस आज केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही पारस ने एनडीए से अपना नाता तोड़ दिया है,हालांकि अभी इसको लेकर पारस से तरफ से कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही शाम को चार बजे पारस दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के मुताबिक पशुपति पारस और उनके पार्टी के नेता राजद के संपर्क में हैं। हालांकि, यहां भी बात बनने की संभवना बेहद कम है।

पारस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई. प्रेस कांफ्रेंस में पशुपति पारस ने कहा कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई.