देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे भिंवडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी है। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 11 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. मलबे में दबे बाकी 20 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।हादसा सोमवार सुबह हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
कैसे हुआ हादसा ?
थाणे नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि हादसा सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ. उस दौरान इमारत के लोग गहरी नींद में थे. अभी तक मलबे से 10 लोगों के शव निकाले गए हैं. मरने वाली की पहचान की जा रही है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.
1984 में बनी थी इमारत
थाणे नगर निगम के पीआरओ के मुताबिक, 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया. ये इमारत डेंजर लिस्ट में थी. इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस मिलने के बाद कुछ लोग तो यहां से चले गए, मगर कुछ लोग यहीं रह रहे थे। वहीं इमारत गिरने की वजह बताया जाता है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से इमारत कमजोर हो चुकी थी।
You must be logged in to post a comment.