मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बिहार के कई इलाके में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना

बिहार के कई इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। राजधानी पटना में सुबह से ही बादल छाने के बाद तेज़ गर्जन के साथ बारिश हुई हैं। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। ठंडी-ठंडी तेज हवा से बारिश के बाद तापमान में लगातार गिरावट आई है। इससे जहां मौसम का मिजाज बदल गया है । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा था कि पटना समेत, वैशाली मुजफ्फरपुर, जहानाबाद , सीतामढ़ी, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर एवं कई  जिलों में अगले 2 से 3 घंटों में हल्की से मध्यम में गर्जन वर्ष बाद एवं बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं 30-40 kmph  हवा चलने की संभावना है।