ईद की आहट से बाजारों में जनसैलाब, तैयारियों की होड़ में कहीं छूट न जाए ईद की खुशियां ?

ईद के नजदीक आते हीं बाजारों में अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों में रौनक बढ़ते हीं कोविड का खतरा भी खूब बढ़ रहा है। दरअसल काफी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में उमड़ पड़े हैं।
शुक्रवार को माहे अलविदा नमाज के साथ ही लोग बाजारों में अपने और परिवार के लिए ईद की तैयारियों के सामानों की खरीदारी करने उमड़ पड़े। 28वां रमजान पूरा होने पर अब शनिवार को 29वां रोजा रखेंगे और शनिवार शाम में अगर ईद का चांद नजर आ गया तो दूसरे दिन ईद मनायी जाएगी। वहीं अगर 29 को चांद नहीं देखा गया तो रविवार को 30वां रोजा रखेंगे और ईद सोमवार को मनाई जायेगी

लेकिन पटनासिटी के मीना बाजार के इस दृश्य को देखने के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। कहीं ऐसा न हो कि तैयारियों की होड़ में छूट न जाए ईद की खुशियां। इसलिए हमें अब भी कोविड को लेकर सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।