
पटना के लोगों के लिए गांधी मैदान जाना अब और भी अधिक सुरक्षित होने वाला है। गांधी मैदान जाने के लिए अब लोगों को सड़क पार नहीं करना होगा। गांधी मैदान के चारों तरफ ट्रैफिक का भारी आलम होता है। ऐसे में लोगों को गांधी मैदान जाने में सड़क पार करते वक्त काफी डर बना लगता है। कई बार सड़क पार करते वक्त लोगों के साथ हादसे भी हो चुके हैं। अब लोगों की इस परेशानी को खत्म करने के काम के प्रति सतर्कता नजर आ रही है।
गांधी मैदान के गेट नंबर एक के पास स्वचालित सीढ़ियों वाला एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। यह फुट ओवरब्रिज अगले साल जून तक चालू हो जायेगा। स्मार्ट सिटी लि. ने इस फुट ओवरब्रिज के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। निर्माण एजेंसी को हर हाल में इसका निर्माण जून तक कर लेने को कहा गया है। स्मार्ट सिटी लि. के एमडी सह पटना नगर निगम के कमिश्नर अनिमेश पराशर ने इस संबंध में बताया कि फुट ओवरब्रिज के निर्माण को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को कहा गया है।
आधुनिक तकनीक से बननेवाले इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण में तीन करोड़ 41 लाख रुपये खर्च होंगे। इस फुट ओवरब्रिज में दोनों ओर सीढ़ियों के साथ-साथ स्वचालित सीढ़ियां भी होंगी। फुट ओवरब्रिज की लंबाई के संबंध में उन्होंने बताया कि इसकी कुल लंबाई करीब 41 मीटर होगी और यह तीन मीटर चौड़ा होगा। पराशर ने कहा कि इस प्रकार की फुट ओवरब्रिज अब तक रेलवे स्टेशन पर बनाये जाते रहे हैं, लेकिन पटना ही नहीं, बिहार के किसी शहर में ऐसे फुट ओवरब्रिज का निर्माण पहली बार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस फुट ओवरब्रिज के बनने से न केवल गांधी मैदान जानेवाले लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों को भी इससे काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि यह सड़क हमेशा व्यस्त् रहती है और स्कूल की छुट्टी के समय यहां काफी जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय काफी संख्या में लोग गांधी मैदान मॉर्निंग वाक करने आते हैं। सड़क पार करते वक्त यहां हमेशा हादसे का डर बना रहता है।
You must be logged in to post a comment.