CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 15707  मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 507

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह रविवार को 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 5149 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 12969 सक्रिय हैं। जबकि 2231 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 1 नए मामले के साथ कुल मामले हुए 86

बिहार में शुक्रवार को स्वास्थ विभाग के सचिव द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार

शनिवार को पटना की 32 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया जिसके बाद कोरोना वायरस के 1 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 86 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 42 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 42 है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 13 जिलों में सीवान के 29, बेगूसराय के 9, मुंगेर के 17, पटना के 7, गया के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 3, नालंदा के 7, सारण के 1, लखीसराय के 1, भागलपुर के 1, वैशाली के 1 एवं बक्सर के 2 मामले हैं। अब तक कुल 10,130 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

देश के नए 22 ज़िले, जहां 14 दिनों में कोरोना वायरस का मामला नहीं आया

देश के 22 ज़िले ऐसे हैं, जहाँ पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस नहीं है। इनमें से

  • बिहार में लखीसराय, गोपालगंज, भागलपुर
  • राजस्थान में उदयपुर, धौलपुर
  • जम्मू-कश्मीर में पुलवामा,
  • मणिपुर में तोबल,
  • कर्नाटक में. चित्रदुर्गा,
  • पंजाब में होशियारपुर,
  • हरियाणा में रोहतक एवं चरखीदादरी
  • अरुणाचल प्रदेश में लोहित,
  • ओडिशा में भद्रक, पुरी,
  • असम में करीमगंज, गोलाघट, कामरूप रूरल, नालबाड़ी, साउथ सलमारा और
  • बंगाल में जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग हैं।