बिहार में ‘बेकाबू कोरोना’ आज मिले 385 मामले, आरा जिला समाहरणालय में मिले 18 पॉजिटिव

बिहार में कोरोना बेकाबू हो गया है। राज्य में एक साथ 385 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ हीं राज्य में कोरोना की कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12525 पर पहुंच गई है। जिन जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमें सबसे ज्यादा पटना जिले से हैं। जहां पर एक साथ 56 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं मुंगेर में 30, मधुबनी में 25, कटिहार में 24, गया में 29, भागलपुर में 26,सिवान में 19 नए मामलों के साथ कुल 350 मामले सामने आए हैं।

समाहरणालय में मिले 18 कर्मी पॉजिटिव

कोरोना ने आरा जिला समाहरणालय को भी अपने चपेट में ले लिया है। जिला समाहरणालय के 18 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके बाद सैनिटाइजेशन का काम जारी है।