एनएमसीएच के 84 डॉक्टर्स के corona पॉजिटिव होने के बाद एनएमसीएच प्रशासन ने बुलाई अहम बैठक।

बिहार के विभिन्न जिलों से आ रहे कोरोना विस्फोट की खबर ने, दहशत और हड़कम्प का माहौल बना रखा है। ताजा मामला एनएमसीएच से आया है, जहाँ एक साथ 84 जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बता दें कि कल शनिवार को एनएमसीएच में 12 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं आज सोमवार को 84 डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। एनएमसीएच में अब तक कुल 96 डॉक्टर संक्रमित पाए गये हैं। ध्यान देने योग्य बात है कि एक साथ इतने सारे डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने से ना केवल स्वास्थ्य व्यवस्था पर इसका असर पड़ेगा बल्कि इससे आमलोगों के बीच भी खौफ की स्थिति बनेगी।
आपको बता दें कि कुल 194 डॉक्टरों की आटीपीसीआर जाँच हुई थी, जिसमें कुल 84 जूनियर डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। शनिवार और रविवार को मिलाकर, अब तक कुल 96 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव हो गयी है। इसे लेकर एनएमसीएच प्रशासन ने आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। जिसमें कई फैसले लिए जाने की उम्मीद है।