कोरोना के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने छेड़ दी जंग, वायरस के नाम पर स्कूल बंद करना साजिश !

दुनियाभर में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस भारत में भी अपना पैर पसार चुका है। इसे लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार काफी सजग दिख रही है। इस बीच बिहार सरकार से लड़ रहे नियोजित शिक्षकों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान किया है। सूबे के 4 लाख हड़ताली शिक्षकों ने यह ऐलान किया है कि वे गांव-गांव घूमकर कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करेंगे। साथ हीं जरूरी कदम और सर्तकता की जानकारी देंगे।

वार्ड स्तर पर बाटेंगे मास्क और साबुन

नियोजित शिक्षकों ने कहा है कि कोरोना को लेकर वार्ड स्तर पर मास्क और साबुन का वितरण करेंगे और अपनी मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनसमर्थन जुटाएंगे। नियोजित शिक्षकों ने यह भी ऐलान किया है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

स्कूल बंद करना एक साजिश

नियोजित शिक्षकों की बैठक में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना जिला इकाई के संयोजक प्रेमचंद्र ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के नाम पर बिहार सरकार ने अचानक से सभी विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की है. नियोजित शिक्षकों का आरोप है कि सरकार दरअसल शिक्षकों के चल रहे आंदोलन और हड़ताल को दबाने की गंभीर साजिश है।