पटना के वार्ड-48 में अब नहीं होगा जल संकट, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी की अनुशंसा से बन गया है जलापूर्ति क्रेन्द्र

कोविड महामारी के साथ-साथ जनता के दूरगामी समस्याओं को देखते हुए पटना के वार्ड संख्या 48 में एक बड़ा कदम उठाया गया है। वार्ड क्षेत्र के रंगकर्मी प्रवीण पथ (सैदपुर नहर रोड ) स्थित गुजरात समाज के पास पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी द्वारा अनुशंसित उच्च क्षमता के जलापूर्ति केन्द्र का कार्य का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व वार्ड पार्षद दिलीप मेहता, समाज सेवी चन्द्रशेखर कुमार, प्रभु यादव, भाजपा नेता रमेश यादव, आदि लोगों की उपस्थिति में किया गया।

इन इलाकों में अब नहीं होगी पानी की किल्लत

वार्ड संख्या -48 के जलापूर्ति संकट को दूर करने में यह योजना काफी जन उपयोगी सिद्ध होगी। इस योजना के पुर्ण होने से वार्ड संख्या -48 के लोहार लेन, यादव लेन, कोल्ड स्टोरेज लेन, मोहर टोला, स्वीट हर्ट लेन, चक मुसल्लहपुर, मुसल्लहपुर, नंद नगर कॉलोनी आदी मुहल्ले की पेय जल समस्या को स्थायी रूप से दूर किया जा सकेगा।

दूसरे केन्द्र की स्थापना की भी योजना

बहुत जल्द इसी तरह की उच्च क्षमता के जलापूर्ति केन्द्र की स्थापना हम वार्ड संख्या – 48 के मदरसा इस्लामिया समसूल होदा कनिय में कराने जा रहे हैं, जिसकी निविदा संपन्न कराई जा चुकी हैं। इस योजना के संपन्न होने से वार्ड -48 के कुन कुन सिंह लेन, ठठेरी बाजार, अफजलपुर, शरीफ कालोनी, नफिस कालोनी, नया गांव, महावीर लेन, टिकिया टोली, पी0डी0लेन, भिखना पहाड़ी – मुसल्लहपुर रोड, सैदपुर, राय हसनषुर चाँई टोला आदी मुहल्ले में निर्वाध पेय जलापूर्ति का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा।