पटना के बोरिंग रोड में लगी भीषण आग, पानी टंकी के मोटर भवन जलकर खाक

पटना के बोरिंग रोड इलाके में पानी टंकी के मोटर भवन में भीषण आग लगी है. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.आग इतनी भयानक थी कि  इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को मौके पर पहुंचना पड़ा. काफी मशक्कत और आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पानी टंकी के मोटर भवन में आग किन कारणों से लगी है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया।

लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक सिगरेट की चिंगारी से लगी आग ने भीषण रूप धर लिया जिसे देखते ही देखते मोटर भवन पूरी तरह से जमकर जलकर खाक हो गया.

नल-जल योजना के लिए रखी पाइप जलकर खाक

बताया जा रहा है कि कैंपस में नल जल योजना के लिए भारी संख्या में प्लास्टिक के पाइप रखे थे जो आग लगने से पूरी तरह से जल गए. इस घटना में मोटर हाउस के सामने के अपार्टमेंट को भी आग से काफी नुकसान हुआ है. लोगों ने बताया कि नल जल योजना को लेकर रखे पाइप में लगी आग के कारण ही इसने भयावह रूप धारण किया है. लोगों ने आग लगने के बाद स्थिति को काबू में लाने का प्रयास किया गया।