COVID 19 Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 25 लाख से अधिक, संक्रमण से अब तक करीब 50 हज़ार लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 65,002 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 25,26,193 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 996 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 6,68,220 सक्रिय हैं। जबकि 18,08,937 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के  3,911 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 98,370

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 3,911 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 98,370 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 32,562 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 65,308 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 500 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 15625, मुज़फ्फरपुर में 3981, भागलपुर में 3920, बेगूसराय में 3816 और नालंदा में 3602 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 13,79,416 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

किरण मजूमदार शॉ ने कोरोना वायरस का पहला सुरक्षित टीका विकसित करने के रूस के दावे पर खड़े किये सवाल 
जैव प्रौद्योगिकी उद्योग की मशहूर शख्सियत बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने COVID 19 का दुनिया का पहला सुरक्षित टीका विकसित करने के रूस के दावे पर क्लीनिकल परीक्षणों में आंकड़ों के अभाव का हवाला देते हुए सवाल खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि दुनिया ने मास्को के गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के पहले और दूसरे दौर के क्लीनिकल परीक्षणों पर कोई आंकड़ा नहीं देखा है।

मजूमदार शॉ ने पीटीआई से कहा,

यदि तीसरे चरण के परीक्षण को पूरा करने से पहले ही टीका लांच करना रूस के लिए स्वीकार्य है, तो ठीक है।

उन्होंने कहा,

लेकिन इसका मतलब नहीं है कि यह दुनिया का पहला टीका है क्योंकि कई अन्य टीका कार्यक्रम उससे भी उन्नत हैं।

बतादें कि रूस ने मंगलवार को घोषणा की कि कोविड-19 टीके को नियामकीय मंजूरी देने वाला वह पहला देश बन गया है।

गौरतलब है कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित टीके स्पुतनिक-V का पहला डोज रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की बेटी को दिया गया।