निकिता हत्याकांड : एसआईटी ने 11 दिन में दायर की 700 पन्ने की चार्जशीट

निकिता हत्याकांड में एसआईटी ने 11 दिनों में चार्जशीट दायर कर दी है। एसआईटी ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1ः00 बजे फरीदाबाद जिला अदालत की सुविधा कोर्ट के सुविधा केंद्र में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी।

चार्जशीट में क्या खास है ?

पूरी चार्जशीट करीब 700 पन्नों की है, जिसमें 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. एसआईटी ने इस चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया है. केस को पुख्ता बनाने के लिये चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस भी रखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने चार्जशीट दाखिल करने के पहले लीगल पहलुओं को वरिष्ठ अधिकारियों से स्कूटनी भी कराई।

पुलिस का कहना है कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले तमाम पहलुओं का ध्यान रखा गया और उनकी कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द और कड़ी सजा दिलाई जा सके.

26 अक्टूबर को हुई थी घटना

बीती 26 अक्टूबर की शाम फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर पेपर देकर कॉलेज से निकल रही थी. इसी दौरान, दो युवकों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण करने की कोशिश की. निकिता के विरोध करने पर एक आरोपी ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से फरार हो गए।