अशोक चौधरी और नीरज कुमार अब नहीं रहे मंत्री, जानिए क्यों छोड़ना पड़ा पद ?

बिहार सरकार में मंत्री जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी और नीरज कुमार आज से मंत्री नहीं रहे। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। आपको बता दें कि भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार की विधान परिषद की सदस्यता छह मई, 2020 को समाप्त हो गयी थी।

गुरूवार को खत्म हो गयी अवधि

इसकी छह माह की अवधि गुरुवार को खत्म हो गयी. लिहाजा, पिछले छह माह में किसी भी सदन का सदस्य नहीं रहने की संवैधानिक बाध्यता के कारण दोनों मंत्रियों को अपना पद छोड़ना पड़ा है। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस संबंध में गुरुवार की शाम अधिसूचना जारी की. अशोक चौधरी 2014 में विधान परिषद के सदस्य बने थे।

कोरोना के कारण उनका पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव नहीं कराया जा सका था. हाल में चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ही पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कराया है. मतों की गिनती होनी बाकी है।