किसानों का आंदोलन जारी, बैठक कर बनायी जा रही नई रणनीति

केेन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। किसानों की आज बैठक हो रही है। इस बैठक में आगे की रणनीति बनायी जा रही है। इससे पहले बीती रात हजारों किसान हरियाणा दिल्ली के सिंघु बांर्डर पर जमें रहे। बांर्डर पर बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। दिल्ली सरकार की ओर से निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति मिलने के बाद किसानों का नया जत्था भी दिल्ली पहुंचने के लिये चल पड़ा है।

थम गए  पहिये 

वहीं किसानों का आंदोलन  बढ़ने से केजीपी व केएमपी पर भी ट्रकों के पहिये थम गए । उससे राजस्थान व अन्य प्रदेशों का संपर्क भी रुक गया। ऐसे में करीब तीन हजार ट्रक नेशनल हाईवे 44, केजीपी, केएमपी व अन्य मार्गों पर खड़े रहे। हिमाचल के मंडी का ट्रक चालक कैलाश कुमार पंजाब के लुधियाना से ट्रक में आलू लेकर निकला था। इस तरह ही पंजाब से ट्रक में सब्जी लेकर ललित राज निकला था