कृषि कानन के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी, 8 दिसंबर को भारत बंद, सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिले सीएम केजरीवाल

कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। तमाम राजनीतिक पार्टियां किसानों को समर्थन में सामने आई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजान किए गए हैं।

दिल्ली बॉर्डर पर किसान 12वें दिन डटे हुए हैं। वहीं सरकार और किसानों के बीच 9 दिसंबर को छठे दौर की बातचीत होगी

केजरीवाल ने भारत बंद का किया समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि हम किसानों की हर मांग का समर्थन करते हैं, किसानों का मुद्दा और संघर्ष जायज है. दिल्ली सरकार और हमारी पार्टी किसानों के संघर्ष में साथ है. जब किसान बॉर्डर पर आए थे, तो केंद्र और दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम जेल बनाने के लिए परमिशन मांगी थी.

लखनऊ में सपा कार्यालय सील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर से लेकर सपा कार्यालय तक पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं, कन्नौज में जिलाधिकारी ने अखिलेश यादव के किसान मार्च को मंजूरी नहीं दी।