कोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रित को मिला चार-चार लाख का चेक, पटना के अबतक 134 मृतक के आश्रितों को अनुदान का चेक

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोविड से मृत व्यक्ति के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक प्रदान करने हेतु हिंदी भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कुल 32 मृतक के निकटतम परिजन को चार चार लाख का चेक वितरित किया। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट की।

डीएम ने सभी अधिकारी को दिया निर्देश

जिलाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को कोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह अनुदान संबंधी चार लाख का चेक शिविर के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी मुकेश कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार , सभी अंचलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे

32 आश्रितों की अंचलवार स्थिति-

पटना सदर अंचल 18,

फुलवारीशरीफ- 5,

मनेर -दो,

दानापुर- दो,

फतुहा- एक,

दनियावां- एक,

खुसरूपुर- एक,

मसौढ़ी- एक

धनरूआ- एक को जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा चेक का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री राहत कोष से जिला अंतर्गत कुल 134 व्यक्तियों को अनुदान का चेक उपलब्ध कराया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता आपदा ने बताया कि पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत 81, व्यक्तियों को, दानापुर अनुमंडल अंतर्गत 19 व्यक्तियों को, पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत 19 ,बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत 6 व्यक्तियों को मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत 7 व्यक्तियों को पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दो व्यक्तियों को कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को अनुदान संबंधी चार लाख का चेक उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसमें शिविर के माध्यम से अब तक 42 व्यक्तियों को अनुग्रह अनुदान संबंधी चेक वितरित किया जा चुका है।