मुंबई के मॉल में चल रही कोविड अस्पताल में आग से अबतक 10 मरीजों की मौत, 70 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

मुंबई के भांडुप में एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई। खबर मिल रही है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.70 अन्य मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल सनराइज अस्पताल में आधी रात के कुछ देर बाद आग लग गई। यह अस्पताल पांच मंजिला मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है। हादसे के वक्त कोविड-19 के मरीजों के अलावा और भी कई मरीज अस्पताल में थे।

ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने से लग गई आग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दस मरीजों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह नहीं चला है। माना जा रहा है कि ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने से आग भड़क गई। दमकल की 20 गाड़ियों और पानी के 15 टैंकरों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने मरीजों को बाहर निकाल लिया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। ।