फिर डराने लगे corona के आंकड़े।

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,716 नए मामले दर्ज किए गए हैं.इसी हफ्ते के अंदर, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट कई गुना बढ़ गया है. अब दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 3.64% पर पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि कल दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2.44% था.

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में 1313 केस सामने आए थे जो मई 2021 के बाद, एक दिन में सबसे ज्यादा केस थे. दिल्ली में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 483 ज्यादा केस सामने आए थे. शनिवार को दिल्ली में 2,716 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, शुक्रवार को 467 मरीज ठीक हुए. अब तक राजधानी में 14,18,694 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, जो साल के पहले दिन बढ़कर 3.64% हो गया है.

देश में ओमिक्रॉन की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. ओमिक्रॉन के मामलों के साथ-साथ कोरोना के नए केस भी बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1431 पार हो गए हैं.