राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 24.74 फीसदी मतदान,वसुंधरा, गहलोत, सचिन ने डाला वोट

राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रही  है…. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के अनुसार सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 24.74 फीसदी मतदान हुआ है। शहरों से लेकर गांवों के बूथों तक मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने सुबह-सवेरे ही मतदान किया। इस दौरान गहलोत ने कहा कि – ‘कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे। पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी।’

वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि हर व्य​​क्ति यहां चुनाव लड़ रहा है। कोई भी एक चुनाव न तो लड़वा सकता है और न जितवा सकता है और न हरवा सकता है। वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदान जरूर करें। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी जयपुर के सी स्कीम में वोट डाला।

कुल 1863 प्रत्याशी मैदान में

इस चुनाव में कुल 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।