LPG घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नही वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घाटे

कोरोना की दूसरी लहार के कहर से पूरा देर थररा रहा है। महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने रसोई गैस का नया दाम जारी कर दिया है। प्राप्‍त सूचना के मुताबिक,

कोरोना की दूसरी लहार के बीच जहां शादियों के लिए अधिकतर राज्यों में अधिकतम 50 लोगों की सीमा है कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं। हालांकि, घरो में इस्‍तेमाल होने वाला 14.2 किलोग्राम वजन वाले रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम की बात करें तो राजधानी दिल्‍ली में ही कीमतों में 46 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती हुई है।

बतादें कि दिल्‍ली में पहले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 1641.50 रुपये था, जोकि अब घटकर 1595.50 रुपये हो गया है। नई कीमतें आज से लागू भी हो गई है। इसके पहले 25 फरवरी, 1 मार्च और 1 अप्रैल को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था। गौरतलब है कि कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में ये कटौती लगातार 3 बार दाम बढ़ने के बाद हुई है।