
पटना में इंजीनियर अरविंद कुमार के ठिकानों पर निगरानी टीम कि छापेमारी पडी है। इस रेड में अब तक मकान और जमीन समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इंजीनियर अरविंद कुमार के कई अकाउंट से अवैध कमाई के भी साक्ष्य मिले है। जिसके बाद उनके उपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के इंजीनियर अरविंद कुमार के आवास और कार्यालय पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी की जिसमें करोड़ों रुपये के भूखंड और मकान की जानकारी मिली है। सिर्फ पटना में ही चार जगह जमीन और मकान मिले हैं। यह संपत्ति पत्नी और बेटों के नाम पर बनाई गई है।
इस मामले में एसवीयू ने आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया है। इसमें लगभग एक करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति अवैध और नाजायज ढंग से अर्जित करने का आरोप है। एसवीयू से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक़ छापेमारी के बाद संपत्ति का किये गये आकलन में पता चला कि उनके पास यह करीब पांच करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति है।
You must be logged in to post a comment.