बिहार में युवाओं का प्रदर्शन और विरोध अब रंग लाने लगा है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को करीब आधा दर्जन बड़ी परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी। आयोग ने लंबित सभी परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया है। इसकी संभावित तिथि तैयार कर ली है। इसी के अनुसार दिसंबर से लेकर मार्च तक कई बड़ी परीक्षाओं को आयोजित करा लिया जाएगा।
सिविल सेवा की महत्वपूर्ण तिथियां
आयोग ने सिविल सेवा की 64वीं का साक्षात्कार एक दिसंबर से संभावित है। वहीं 65वीं की मुख्य लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर, 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होगी। इसकी भी तिथि पहले ही जारी कर दी गई है। वहीं, आयोग सिविल सेवा 66वीं की नई वैकेंसी के 562 पदों के लिए 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन लेगा। इन सभी परीक्षाओं को मिलाकर देखा जाए तो लगभग ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा का नाम संभावित तिथियां
सहायक वन संरक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एक दिसंबर से दस दिसंबर
31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 17 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 21 दिसंबर एवं 22 दिसंबर
मोटरयान निरीक्षक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर व 18 दिसंबर
सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी 2021
परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी 2021
खनिज विकास पदाधिकारी लिखित परीक्षा 27 फरवरी, 28 फरवरी 2021
सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा 13 मार्च व 14 मार्च 2021
सहायक अभियंता विद्युत लिखित परीक्षा 20 मार्च 2021
सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा 20 मार्च 2021
सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित परीक्षा 20 मार्च 2021
You must be logged in to post a comment.