सुशांत केस : CBI के पास पहुंची रिया की FIR, सुशांत के बहनों से होगी पूछताछ

सुशांत केस का रूख अब पूरी तरह बदल गया है। सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने कहा कि इस मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद कई सितारे जाल में फंसते जा रहे हैं।

रिया ने भी दर्ज करायी है एफआईआर

जिस तरह से सुशांत केस में बिहार में सुशांत के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी उसी तरह इस मामले में रिया चक्रवर्ती ने भी मुंबई में एक एफआईआर सुशांत के परिवार वालों के खिलाफ दर्ज की थी। यह प्राथमिकी अब सीबीआई के पास पहुंच गई है. इस एफआईआर पर भी जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है. इस पर विकास सिंह की प्रतिक्रिया भी आ गई है.।

सीबीआई पूछताछ में मदद करेंगी सुशांत की बहनें

सुशांत के फैमिली लॉयर विकास सिंह की मानें तो अभी तक सीबीआई की तरफ से सुशांत की बहनों को सवाल-जवाब के लिए कोई समन नहीं मिला है मगर जब भी उन्हें सीबीआई पूछताछ के लिए बुलाएगी, सुशांत की बहनें जरूर वहां पहुंच जाएंगी और पूरा सहयोग देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो रिया ने जो एफआईआर सुशांत के फैमिली के खिलाफ दर्ज की थी वो अब मुंबई पुलिस द्वारा सीबीआई को सौंप दी गई है और कभी भी सीबीआई सुशांत सुसाइड केस में बहनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।