जीत की राह पर बाइडेन, पर हार मानने को तैयार नहीं ट्रंप, 6 राज्यों के 71 इलेक्टोरल वोट्स पर फैसला बाकी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइडेन को अब तक 253 जबकि डोनाल्ड ट्रम्प को 214 वोट मिले हैं।जबकि बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए। ट्रम्प काउंटिंग रुकवाने के लिए कोर्ट का रुख कर चुके हैं। उन्होंने मिशिगन में केस दायर किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 6 राज्यों के 71 इलेक्टोरल वोट्स पर फैसला होना बाकी है।

‘द गार्जियन’ के मुताबिक, ट्रम्प को 270 का जादुई आंकड़ा पाने के लिए 53 इलेक्टोरल वोट्स चाहिए। 4 राज्यों में काउंटिंग जारी है। अगर इनमें से तीन (जिसकी संभावना भी है) ट्रम्प जीत लेते हैं तो वे फिर राष्ट्रपति बन सकते हैं। पेन्सिलवेनिया इनमें सबसे अहम है। वहीं, बाइडेन अकेले पेन्सिलवेनिया को जीतकर बहुमत तक पहुंच सकते हैं। अगर पेन्सिलवेनिया में जीत नहीं मिलती तो बाइडेन अपने गढ़ नेवादा, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना के जरिए व्हाइट हाउस तक पहुंच सकते हैं। लेकिन, इनमें से नेवादा छोड़कर हर जगह ट्रम्प का दबदबा है।