लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाए राज्य सरकार, मजदूरों का पलायन रोकें-केन्द्र सरकार

कोरोना से जंग के लिए लॉकडाउन जैसे कदम के लिए केन्द्र सरकार काफी सख्त है। सरकार ने लॉकडाउन को काफी सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिये हैं। केंद्र ने राज्यों को कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए सभी इंतजाम किए जाएं, जहां वे मौजूद हैं। केंद्र ने कहा कि मजदूरों को वक्त पर वेतन दिया जाए। केंद्र ने कहा है कि अगर कोई छात्रों और मजदूरों को घर खाली करने कहता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि लॉकडाउन जैसी स्थिति में मजदूर पलायन न करें।

राज्य के बॉर्डर को सील करने का आदेश

दिल्ली और नोएडा से भारी संख्या में मजदूरों के पलायन की तस्वीरें सामने आने के बाद केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों से राज्य और जिलों के बॉर्डर सील करने के आदेश दिये हैं। आदेश में कहा गया कि सड़कों पर सिर्फ सामान ढ़ोने वाले गाड़ियों की आवाजाही ही हो। और लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराना जिले के डीएम और एसपी की जिम्मेदारी है। साथ हीं लॉकडाउन का पालन सही तरीके से हो सके इसके लिए जरूरी वस्तुओं की सप्लाई फिलहाल सुनियोजित ढंग से आम जनता तक पहुंचाने के आदेश दिए गये हैं।