राजस्थान सियासी घमासान : गजेन्द्र सिंह शेखावत और संजय जैन पर FIR, शेखावत ने ऑडियो को बताया फर्जी

राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की साजिश और विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, संजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। इसके अलावा भंवर लाल शर्मा पर भी केस दर्ज किया गया है। हांलाकि शेखावत ने आरोपों को खारिज करते हुए ऑडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि वे ऑडियो जांच के लिए तैयार हैं।

सरकार गिराने में शामिल हैं शेखावत-कांग्रेस

कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि शेखावत राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं और भाजपा को उन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ’कल शाम दो सनसनीखेज और चौंकाने वाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए। उन्होंने कहा कि इन ऑडियो टेप से कथित तौर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है।