बिहार चुनाव : पहले चरण का मतदान खत्म, कोरोना को भूलकर लोकतंत्र को मजबूत करने को हुई जमकर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है। कोविड महामारी के दौर में कोरोना को भूलकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोटरों ने जमकर वोटिंग किया। इस चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। इन 71 सीटों पर 1,066 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 114 महिलाओं की किस्मत दांव पर लगी है. पहले चरण की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और बाकी 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना नजर आ रही है।

LIVE बिहार चुनाव : पहले चरण का मतदान खत्म, वोटरों में नहीं दिखा कोरोना का खौफ