राजद स्‍थापना दिवस की तैयारी: 28 को विधायकों संग बैठक करेंगे तेजस्‍वी, विनोद श्रीवास्‍तव बने प्रदेश उपाध्‍यक्ष

राजद के स्‍थापना दिवस की तैयारियों को लेकर तेजस्‍वी यादव  के नेतृत्‍व में गुरुवार को रखी गई। इसमें प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्‍य नेताओं की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 28 एवं 29 जून को पटना में बैठक होगी। बताया गया है कि पहले दिन विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव बैठक करेंगे। वहीं, दूसरे दिन जिलाध्‍यक्षों की बैठक होगी। तय हुआ कि स्‍थापना दिवस समारोह में सभी नेता ऑनलाइन ही जुड़ेंगे। हालांकि लालू प्रसाद दिल्‍ली से कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। वहीं तेजस्‍वी व जगदानंद पटना से जुड़ेंगे। इसको लेकर अन्‍य तैयारियों पर चर्चा होगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि राजद के स्‍थापना दिवस के पहले रामविलास पासवान की जयंती भी मनाई जाएगी। बता दें कि दिल्‍ली से पटना आते ही तेजस्‍वी यादव ने चिराग पासवान को बड़ा राजनीतिक आमंत्रण दे दिया था।

विनोद श्रीवास्‍तव बने प्रदेश उपाध्‍यक्ष 

राजद के वरिष्‍ठ नेता विनोद श्रीवास्‍तव को पार्टी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है। राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की मौजूदगी में उन्‍हें मनोनीत किया है। राजद के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्‍हा ने बताया कि विनोद श्रीवास्‍तव मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से राजद के उम्‍मीदवार रह चुके हैं। लालू जी के रेल मंत्री रहने के दौरान उनके निजी सचिव थे।