कलाकारों के विकाश पर ध्यान दे सरकार- हेमा मालिनी।

संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से चल रहा है। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू है। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार बजट सत्र को दो चरणों में आयोजित किया गया। इस सत्र के दौरान स्थायी समितियां मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करेंगी और उस पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। दूसरे चरण में सत्र में 19 बैठकें होंगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल मंगलवार को पहले राज्यसभा में फिर लोकसभा में पाकिस्तान पर ‘अनजाने में मिसाइल दागने वाले मामले पर बयान दिया था। दोपहर बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर यूक्रेन और रूस के बीच जंग के हालात पर बयान दिया था। वहीं लोकसभा में हेमा मालिनी ने देश में कलाकारों के बेहतर भविष्य के निर्माण की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि देश में कलाकारों को संरक्षण पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।जिससे कलाकारों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सके।