बिहार एमएलसी चुनाव 2022: 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, 8 बजे से शुरू हो जायेगी मतदान की प्रक्रिया।

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे से वोट डाले जाएंगे। शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है।

पटना जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा मतदान

पटना जिले में कुल 10 सेक्टर पदाधिकारी, सात जोनल दंडाधिकारी व जोनल पुलिस पदाधिकारी मत दान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे। इस चुनाव को लेकर पटना डीएम और एसएसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर मजिस्ट्रेट लगातार अलर्ट मोड में रहें। 200 मीटर के अंदर किसी भी स्थिति में निजी सुरक्षाकर्मी, गार्ड को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। इस दायरे में निजी हथियारों का प्रदर्शन भी नहीं होने दिया जायेगा। पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला पदाधिकारी पटना निर्वाची पदाधिकारी हैं व सभी अनु मंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं।

पटना के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा मतदान

पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 23 मतदान केंद्र हैं, जो प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित हैं। प्रत्येक प्रखंड परिसर में ही मतदान केंद्र बनाये गये हैं। पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है। इसमें मनेर में 311, दानापुर में 282, बिहटा 347, नौबतपुर 305, विक्रम 268, दुल्हिन बाजार 208, पालीगंज 374, मसौढ़ी 292, धनरूआ 319, पुनपुन 198, फुलवारी शरीफ 264, पटना सदर 214, संपतचक 53, फतुहा 245, दनियावां 106, खुसरूपुर 126, बख्तियारपुर 278, अथमलगोला 122, बाढ़ 245, बेलछी 104, पंडारक 250, घोसवारी 118, मोकामा 246 है।

पटना में बनाए गए हैं 23 मतदान केंद्र

बिहार विधान परिषद के 01 पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है। पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव में छह उम्मीदवार मैदान में हैं। मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जिले में इसके लिए 23 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।


मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड की कौन सी 20 बूथें हैं नक्सल प्रभावित।

बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड की तीन पंचायतों रजवाड़ा भगवान, डुमरी व आथर के 20 बूथों को नक्सल बूथ घोषित किया गया है।

विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक है महिला मतदाता की संख्या


विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मत दाता हैं। विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मत दाता, जबकि 62747 पुरुष मतदाता हैं अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ नौ है।

मतपत्रों की गणना होगी मिश्रित प्रणाली से

मतगणना प्रक्रिया में मतपत्रों की गणना मिश्रित प्रणाली से होनी है। इस प्रणाली के अंतर्गत सर्वप्रथम मतदान केंद्र वार मतपत्रों की केवल संख्यात्मक गिनती होगा और मतपत्रों के बंडल को मिश्रित किया जायेगा। इसके बाद मतपत्रों की गणना अभ्यर्थीवार होगी।

185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा आज

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आज 8 बजे से मतदान शुरू होंगे। सूबे के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता मिलकर अपने वोटों से इन 185 प्रत्या शियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे।