क्या सही में मुकेश सहनी एनडीए में शामिल होंगे? पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में यह सवाल काफी चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह महज यह है कि मुकेश सहनी से सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीर बदल ली है और तिरंगा की तस्वीर लगाई है। इसके बाद यह कहा जा रहा है कि सहनी भी हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन कर रहे हैं और एनडीए में वापसी कर रहे हैं। इसके बाद अब इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने भी इशारों -इशारों में उनकी वापसी की बात कही है।
बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जैसी परिस्थिति बनती दिख रही है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में वापस आ जाएंगे। अगर वह हमारे साथ आते हैं तो हम उनका जरूर स्वागत करेंगे लेकिन फैसला उनको लेना है। हम तो यही कहेंगे की वह एनडीए के साथ आ जाएं और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी आज मुकेश सहनी से मिलने उनके पटना के कंकड़बाग स्थित आवास पर पहुंचे। विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी से अशोक चौधरी की मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
जेडीयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी और मुकेश सहनी की मुलाकात के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की बातों की चर्चा हो रही थी। लेकिन अब अशोक चौधरी के कंकड़बाग स्थित मुकेश सहनी के आवास पर जाकर मिलने के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है। हालांकि मुकेश सहनी यह कहते आ रहे हैं कि वो महागठबंधन का हिस्सा हैं और महागठबंधन में ही बने रहेंगे। लेकिन जेडीयू नेता व ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी की इस मुलाकात के मायने लोग कुछ अलग लगा रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.