पटना में शातिर ठगों का कारनामा: बिहार विधानसभा के विभिन्न पदों का जारी किया फर्जी रिजल्ट

खबर पटना से है जहां ठगों ने पटना पिछले साल चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर आयोजित की गई परीक्षा से संबंधित बहाली का फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर अभ्यर्थियों से ठगी करने की कोशिश की । रिजल्ट से संबंधित पोस्टर विधानसभा के आसपास चस्पा किये गए थे। धीरे- धीरे इसे देखने के लिये भीड़ इक्ट्ठा होने लगी। इस भीड़ में कई अभ्यर्थी भी थे। खबर मिलने के बाद पर सचिवालय थाने में शातिर ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को सतर्क रहते हुए फर्जी बहाली के पोस्टर पर ध्यान नहीं देने की अपील पुलिस ने की है।


विभिन्न पदों पर बहाली से संबंधित पोस्टर शातिर ठगों की ओर से विधान सभा के आसपास दीवारों पर सटा गया था मंगलवार पोस्टर देखकर अभ्यर्थी तब चौंक गए जब उन्हें मालूम हुआ कि विधानसभा ने कोई रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद सचिवालय थाने में अज्ञात शातिरों के खिलाफ एफआईआर कराया गया है। वही डीएसपी राजेश प्रभाकर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।