बिहार विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने फिर मांगा सुझाव, 11 अगस्त तक का दिया समय

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने फिर एक बार सभी राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा है। आयोग ने इसके लिए 11 अगस्त तक का समय दिया है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किये पत्र में कहा गया है कि आयोग ने 17 जुलाई को पत्र के माध्यम से बिहार के सभी राजनीतिक पार्टियों से कोरोना को लेकर चुनाव से संबंधित रैली को लेकर सुझाव मांगा था। जिसमें कहा गया था कि 31 जुलाई तक सभी पार्टियां अपना-अपना सुझाव आयोग को दे दे।

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कई राजनैतिक दल राज्य में चुनाव को लेकर विरोध कर रहे थे। खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर चुनाव को लेकर हमलावर थे। वे लगातार कह रहे थे कि बिहार में लाशों के ढ़ेर पर चुनाव कराना चाहते हैं नीतीश कुमार। ऐसे में चुनाव आयोग का यह सुझाव मांगना काफी महत्वपूर्ण है।