बिहार सीआईआई कोरोना काल में लोगों की मदद को आई सामने, बिहार फाउंडेशन को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सहित अन्य राहत समग्रही

पटना में शुक्रवार कोरोना वायरस संक्रमण के त्राहिमाम के मद्देनजर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री, बिहार (CII, Bihar) एवं उम्मीद फाउंडेशन ने लोगों की मदद के लिये कोविड राहत सामग्री बिहार फाउन्डेशन के कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी सुशील कुमार को सुपुर्द किया। दरअसल, सीआईआई के तरफ से, इसकी अगुवाई बिहार स्टेट कौंसिल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तथा उपाध्यक्ष सचिन चंद्र ने की। मालूम हो कि सीआईआई ने 05 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (10L) तथा 25 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए वही उम्मीद फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से 105 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराया गया। अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईआई, बिहार काउंसिल, उद्योग विभाग के साथ लोगों कि हर प्रकार के संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने यह भी बताया कि राहत समग्रही की यह पहली खेप है। साथही उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

देश-विदेश से बिहार को मिलने वाली मदद का सिलसिला रहेगा जारी

बिहार फाउंडेशन, उद्योग विभाग के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकताओं के सामने अभी तक कुल 699 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर, 25,000 एन-95 मास्क, 225 पल्स ऑक्सीमीटर, 175 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 217 ऑक्सीजन फ्लोमीटर प्राप्त हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 20 मीट्रिक टन क्षमता वाला एक क्रायोजेनिक कंटेनर भी तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए प्राप्त किया गया है।

बिहार फाउंडेशन ने बताया कि देश-विदेश से बिहार को मिलने वाली मदद का यह सिलसिला अभी और आगे जारी रहेगा। भविष्य में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के अलावे ऑक्सीजन सिलिंडर इत्यादि अन्य सामग्री पहुँचने की संभावना हैं।

दरअसल, बिहार गज़ट अधिसूचना सं० 1722 दिनांक 06 मई 2021 द्वारा बिहार फाउंडेशन, उद्योग विभाग को राज्य में आने वाली समस्त राहत सामग्रियों को प्राप्त कर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना अथवा अन्य एजेन्सियों को उपलब्ध कराने हेतु नोडल एजेंसी प्राधिकृत किया गया है। इसके बाद से बिहार फाउन्डेशन की ओर से प्रवासी बिहारियों, अंतराष्ट्रीय एन० जी० ओ० दूतावासों एवं अन्य संस्थानों से संपर्क किया गया।

गौरतलब है कि पिछले 31.05.2021 को उद्योग विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल मीट  के दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,  उपमुख्यमंत्री (आपदा प्रबंधन विभाग) रेणु देवी, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडेय एवा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित में माननीय मंत्री स्वास्थ्य से अनुरोध किया था कि वे अपनी आवश्यकताएं बताएं उद्योग विभाग यथा संभव उनकी प्राप्ति का प्रयास करेगा। इसी क्रम में माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार में चिकित्सीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उनके विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य यथा 10,000 ऑक्सीजन सिलिंडर (D टाइप), 5,000 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर (10 LPM क्षमता), 3,000 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर (5 LPM क्षमता), 15,000 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 50,000 ऑक्सीजन मास्क, 1,000 कैनुला तथा 10,000 पल्स ऑक्सीमीटर की जानकारी प्रदान की तथा उनके इस लक्ष्य के प्राप्ति में माननीय उद्योग मंत्री से यथासंभव सहयोग का आग्रह किया है।