फुलवारीशरीफ एएसपी ने नौतबपुर में छापामारी कर अवैध हथियार बनाने का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया… जिसमें हत्या के मामले में फरार एक अभियुक्त भी शामिल है… पुलिस ने इनके पास से हथियार बनाने में प्रयोग होने वाला सामान भी बरामद किया…

इस संबंध एएसपी फुलवारी शरीफ मनीष कुमार ने बताया कि धुपारचक में हुए एक हत्या के मामले में फरार अभियुक्त नीतीश कुमार की तलाश में छापामारी की  जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि नौबतपुर के शेखपुरा गांव में अवैध हथियार बनाया जाता है। इस धंधे को बाप-बेटे की जोड़ी मिल कर अंजाम दे रहे थे। बाप हथियार बनाता है और बेटा उससे बेचने का काम करता है। ऑर्डर आने पर हथियार बना कर उससे तय स्थान पर पहुंचाने का काम भी करते हैं।

सूचना मिलने पर एएसपी के  नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई जिसमें थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ शफीर आलम,जानीपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकउर रहमान को शामिल किया गया। पुलिस की टीम ने नौबतपुर के शेखपुरा गांव में संजीत विश्वकर्मा के घर छापामारी की, जहां से उसके बेटे साेनू कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के क्रम में इनके निशानदेही पर शाहपुर निवासी राधेश्याम और धुपारचक में हत्या के मामले में फरार नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
एएसपी ने बताया कि संजीत और साेनू अवैध हथियार बनाने और बेचने का काम करते  थे। यह हथियार अपराधियों को बेचे जाते थे। गिरफ्तार चारों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। चारों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता उपरोक्त घटना में स्वीकार किया और बताया कि यह काम बहुत दिनों से किया जा रहा है। इतना ही नहीं, गिरफ्तार विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 20 साल पहले वह अवैध हथियार बनाने के मामले में  जेल भी गया था। जेल से छुटने के बाद द्वारा अवैध हथियार बनाने का धंधा फिर से शुरू कर दिया।
वर्तमान में इस काम में बेटा सोनू कुमार भी सहयोग करता है और तैयार समान को पार्टी के पास पहुंचाता है। इनके द्वारा तैयार किया गया हथियार सुनिल दास पिता स्व० मौजी दास निवासी चकिया थाना पिपरा, राधेश्याम कुमार उर्फ बीरू यादव पिता अर्जुन राय निवासी नसोपुर थाना नौबतपुर, संजीत कुमार उर्फ नीतीश उर्फ मन्त्री पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी धूपारचक थाना जानीपुर और मो० बरफाती निवासी ग्राम श्रीवर गोपालपुर थाना नौबतपुर को बेचते रहे हैं।