COVID 19 Update: देश में 11,458‬ नए कोरोना मरीज़, तीन लाख के अकड़े को पार कर संक्रमितों की संख्या हुई 3,08,993‬‬‬

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 10,956 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 3,08,993‬‬‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में145779 सक्रिय हैं। जबकि 154330 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 148 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 6,096

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 148 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,096 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2882‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 3,316 लोग ठीक हुए हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 54.87 प्रतिशत है और 35 लोगों की मौत हुई है। 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,250 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 70 प्रतिशत है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में जहानाबाद जिले के (मदनगंज प्रखंड) एक 27 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है जो नई दिल्ली से आये थे और आने के साथ ही इनकी तबियत खराब थी। इनको हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जांच में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद इन्हें ए0एन0एम0सी0एच0, गया भेजा गया था।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में से आज मुज़फ्फरपुर में सर्वाधिक 14 मरीज़ जबकि रोहतास और भागलपुर में 13-13 मरीज़ मिले। वहीं, शुक्रवार को कटिहार में 11, मधुबनी में 10 और सहरसा-समस्तीपुर में 8-8 केस दर्ज हुए। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक 41 कन्टेनमेंट जोन को डिनोटीफाई किया जा चुका है और आज की तिथि में 334 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन विभिन्न जिलों में हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,16,671 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोरोना वायरस से कम प्रभावित पर्यटन स्थलों को 1 जुलाई से दोबारा खोलेगा मिस्र

मिस्र 1 जुलाई से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय चार्टर उड़ानों के लिए चुनिंदा पर्यटन स्थलों को फिर से खोल देगा, कैबिनेट ने गुरुवार को कहा, दुनिया भर के या के हिस्से खोले जाएंगे जहां करोना का सबसे कम असर रहा है। सरकार को उम्मीद है कि पर्यटर्कों को वह पर्यटन स्थल करेंगे जहां कोरोना वायरस का सबसे कम असर देखने को मिला है। इनमें सिनाई प्रायद्वीप का दक्षिणी भाग, शर्मगाह के प्रमुख रिज़ॉर्ट और समुद्र तट गंतव्य, हर्गहाडा और मरसा आलम के लाल सागर रिज़ॉर्ट क्षेत्र, साथ ही मरसा मटरूह, भूमध्यसागरीय तट पर स्थित हैं।