बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा, NMCH में कोरोना से फिर 3 की मौत

बिहार में कोरोना के कारण मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एनएमसीएच में आज कोरोना से पीड़ित तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एनएमसीएच में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से संक्रमित 3 मरीज़ों की मौत हो गई है।

कहां के हैं मरने वाले ?

बता दें कि मरने वाले पटना निवासी 66 वर्षीय मरीज, नालंदा निवासी 45 वर्षीय मरीज़ और आरा निवासी 75 वर्षीय है. एनएमसीएच अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा के मुताबिक तीनों मरीज को पहले से डायबिटीज, हाइपरटेंशन और किडनी जैसे बीमारी से ग्रसित थे।

बिहार के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच के मुताबिक़ आज एम्स पटना से रेफर और फेफड़ा की बीमारी से ग्रसित एक मरीज, पीएमसीएच से रेफर और मधुमेह से पीड़ित मसौढ़ी के 45 वर्षीय मरीज और पीएमसीएच से रेफर भोजपुर के 75 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है, वे किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। इस तरह तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।