बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को सिविल सर्जन की टीम द्वारा सीएम आवास में उनका सैंपल लिया गया था। IGIMS ने देर रात जांच रिपोर्ट को नेगेटिव बताया। अधीक्षक अस्पताल  ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास से कुल 16 लोगों के सैंपल जांच के लिए आईजीआईएमएस आए थे। जिनमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बता दें विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम आवास और डिप्टी सीएम आवास से जुड़े लोगों के सैंपल लिए गए थे। गौरतलब है कि  विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के साथ हाल ही में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने भी अपनी जांच कराई थी।

शनिवार को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया क्योंकि हाल ही में तमाम नेता, मंत्री, विधायक और एमएलसी सभापति के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अवधेश नारायण सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम नीतीश ने खुद ही पहल कर अपना टेस्ट कराया। हालांकि राहत की बात रही की उनके साथ ही अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें- विप सभापति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिहार सरकार में हड़कंप, सीएम और डिप्टी सीएम का लिया गया सैंपलबिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना पॉजिटिव, सीएम नीतीश ने भी कराई जांच

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि विधान परिषद में नए सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में सभापति अवधेश नारायण सिंह के पास ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी समेत कई प्रमुख लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया है।