PMCH, NMCH और पावापुरी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक, दिये कई निर्देश

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पीएमसीएच, एनएमसीएच और पावापुरी के वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षकों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। उन्होंने कोविड-19 के इलाज बेहतर एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने और अस्पताल में मौजूद संसाधनों का अधिकतम प्रयोग कर स्वास्थ्य सेवा एवं मरीजों के इलाज में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया।

वार्डवार रोस्टर बनाने के निर्देश

आयुक्त ने मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों के लिए वार्डवार/बेडवार रोस्टर चार्ट बनाने तथा कार्य आवंटित कर दायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया। इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश संबंधित मेडिकल कॉलेज के वरीय नोडल पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया तथा कर्तव्य से अनुपस्थित डॉक्टर के बारे में रिपोर्ट भेजने का निदेश दिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त डॉक्टर को प्रति 3 घंटे पर पेसेंट के वार्ड/बेड में जाने तथा नियमित विजिट कर मरीज का समुचित इलाज करने को कहा।

वार्ड में प्रति डेढ़ घंटे पर विजिट करें

आयुक्त ने एएनएम /जीएनएम नर्स के कर्यो की मानिटरिगका का निर्देश दिया। इसके लिए उन्हें समुचित प्रशिक्षण देने तथा प्रति वार्ड में डेढ़ घंटे के अंतराल पर विजिट करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के लिए उपयुक्त एवं बांछित दवा पर्याप्त मात्रा में रखने तथा मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।

पावापुरी मेडिकल कॉलेज को लेकर क्या ?

पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन कार्य के दायित्व का निर्वहन हेतु दो ऊर्जावान एवं कर्मठ डॉक्टर को उपाधीक्षक का कार्य आवंटित किया जायेगा। साथ ही अस्पताल प्रबंधक के रिक्त पद को भरने हेतु नियमानुसार कार्रवाई अतिशीघ्र प्रारंभ करने को कहा।

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में क्या है व्यवस्था

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के वर्तमान में 48 मरीज भर्ती हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि अस्पताल में 100 बेड हैं , 14 आईसीयू बेड , 17 वेंटीलेटर हैं। अस्पताल से अब तक 108 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। आयुक्त ने सिविल सर्जन नालंदा को अस्पताल में शववाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में इलाज की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने हेतु सीसीटीवी अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया ताकि अस्पताल के सभी कार्यों की निगरानी की जा सके।

अधिकारियों से लिया जाएगा फीडबैक

संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड के भीतर एवं बाहर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती रोगियों से प्रत्येक दिन कंट्रोल रूम से फोन पर बात की जाएगी तथा उनसे फीडबैक भी लिया जाएगा।

इस्लामपुर नर्सिंग स्कूल की फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी जुडें़गे

इसके साथ हीं प्रमंडलीय आयुक्त ने आदेश दिया कि इस्लामपुर नर्सिंग स्कूल की फाइनल ईयर की छात्राओं को ट्रेनिंग के लिए मेडिकल कॉलेज से जोड़ा जाएगा। साथ हीं पोस्टमार्टम की सुविधा अब तक प्रारंभ नहीं होने पर प्रमंडलीय आयुक्त उसकी समीक्षा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया तथा इसे शीघ्र प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।