बिहार में अब कम हो रहे हैं कोरोना टेस्ट इसलिए कम मिल रहे कोरोना के नये मरीज, मंगलवार को मिले 1444 नये संक्रमित

बिहार में पिछले दो दिनों से कोरोना मरीजों के नये मामलों काफी गिरावट आयी है। लेकिन इस खबर से ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। ये आंकड़े कम सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि सूबे में कोरोना टेस्ट कम हो रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 1444 कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ हीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 124827 हो गयी है। वहीं बात जब राज्य में सक्रिय मामलों की करें तो अभी 22837 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 1,01,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आपको बता दें कि विपक्ष के द्वारा कोरोना टेस्ट को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवाल के बाद राज्य में प्रति दिन 1 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे थे। लेकिन खुद स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 62,215 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है।