300 किमी बाइक चलाकर MP से इंदौर पहुंचा बाप-बेटा, जांच पर रिपोर्ट आयी कोरोना +ve

कोरोना का खौफ इस कदर है कि लोग लॉकडाउन जैसे सीमाओं और प्रभावों को भी नहीं मान रहे हैं। या यूं कहें तो बाहर में हो रहे परेशानियों के कारण भी लोग हर हाल में अपना घर पहुंच रहे हैं। लेकिन सोचिए कि जिस डर के कारण कोई शहर छोड़ता हो, बाद में उस डर से हीं कोई प्रभावित हो जाए तो क्या होगा ? जी हां कुछ ऐसा हुआ है कोरोना के केस को लेकर।

जो डर भागे, सो डर आगे

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर से डूंगरपुर तक एक पिता-पुत्र 300 किमी का सफर बाइक से तय करता है। 48 साल का पिता और 14 साल के पुत्र ने अंतरराज्यीय सीमा को पारकर 300 किलोमीटर की दूरी 25 मार्च को पूरी की। लेकिन शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है।

सर्दी और खांसी के लक्षण के बाद अस्पताल में हुए भर्ती

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को खांसी और सर्दी के लक्षण होने पर 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच में उन्हें आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव के सात मरीज पाये गये जिससे राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पहुंच गई।