केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 78,357 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 37,69,524 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 1045 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 8,01,282 सक्रिय हैं। जबकि 29,01,909 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 1,928 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,38,265
बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम 4 बजे ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,928 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,38,265 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 15,954 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 1,15,560 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 709 लोगों की मौत हुई है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,15,559? सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,21,601 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 15,954 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 87.95 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/8JV6gxawI3
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 1, 2020
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना में 21087, मुज़फ्फरपुर में 6035, भागलपुर में 5621, बेगूसराय में 5416 व पूर्वी चंपारण में 5105 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,21,601 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।
बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी ‘बायोकॉन’ की चेयरपर्सन और एमडी किरण मजूमदार शॉ ने बताया, कोरोना पॉजिटिव आने पर कौन-कौन से काम जरूर करें
You must be logged in to post a comment.